जानलेवा बीमारी चिकनगुनिया के पीछे की ये है कहानी

जानलेवा बीमारी चिकनगुनिया के पीछे की ये है कहानीबता दें कि मच्छर का नाम पड़ने की कहानी भी काफी दिलचस्प है।एडिस एजिप्टी’ ग्रीक नाम है जिसका मतलब होता है ‘बुरा मच्छर’, ये मच्छर काफी बुरा है और ये भी एजिप्टी का इजिप्ट यानी मिस्र से कोई ताल्लुक नहीं है। दिलचस्प बात ये भी है कि आप चिकनगुनिया वाले मच्छर को बहुत गौर से या मैग्निफाइंग ग्लास से देखें तो उसके शरीर पर सफेद धारियां होती हैं, जो उसकी खास पहचान है।

 

1 2 3
No more articles