चीन में 50 से ज्यादा जीव-जंतु अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठनों ने गोनजाउ प्रांत के गवर्नर और इस शॉपिंग सेंटर को पिज्जा की रिहाई के लिए पत्र लिखा है। इस पत्र में बताया गया है कि जिन हालातों में पिज्जा को यहां रखा जा रहा है। वह उसके प्राकृतिक आवास बिल्कुल भी मेल नहीं खाते।
यह जीव यहां छोटे से कमरे में बंद है, जिसमें कोई खिड़की तक नहीं है, इस तरह से इस जीव को रखना गैर-कानूनी है। इस भालू की फोटो वायरल होने के बाद इसे सैडेस्ट भालू का नाम मिला और इसके बाद इसे ग्लोबल स्तर पर इसकी रिहाई की मांग उठने लगी।
1 2