इस देश में ब्रिज के ऊपर उतरती हैं फ्लाइट्स, देखिए वीडियो

इस देश में ब्रिज के ऊपर उतरती हैं फ्लाइट्स

जर्मनी के स्क्वॉदिज एयरपोर्ट का यह अनोखा रनवे यहां के दो ख़ास शहरों हाल्ले व लिपजिंग के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस अनोखे रनवे को लिपजिग/हाल्ले भी कहा जाता है। ब्रिज पर बने इस अनोखे रनवे की लंबाई 3.6 किलोमीटर है। इस ब्रिज को बनाने का मकसद यहां के ट्रैफिक को प्रभावित किए बिना, फ्लाइट्स की लेंडिंग कराना था। इस काम के लिए इस एयरपोर्ट पर इस तरह के कुल 3 ब्रिज बनाएं गए हैं। इस एयरपोर्ट के रनवे का कुछ हिस्सा ही इन ब्रिज के ऊपर से होकर जाता है। यहां एक छोटी सी चूक भी किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है।

अगली स्लाइड में देखिए वीडियो

1 2 3
No more articles