आईटीवी के प्रवक्ता ने अनवर के रवैये पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा, ‘अनवर की नस्ली और अस्वीकार्य टिप्पणी से हमलोग चकित हैं। अभिनेता से इस मसले पर बात की गई है। अब उनकी ‘कोरोनेशन स्ट्रीट’ में वापसी नहीं होगी। अनवर ने पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को प्रतिबंधित करने की भी वकालत की।ट्वीट सार्वजनिक होते ही व्यापक पैमाने पर उसकी आलोचना शुरू हो गई। इसको देखते हुए अनवर को अपने दो सबसे ज्यादा विवादास्पद ट्वीट हटाने पड़े।
आपको बता दें कि मार्क अनवर पाकिस्तानी मूल के एक्टर हैं। ब्रिटेन में ‘कोरोनेशन स्ट्रीट’ काफी पॉपुलर टीवी शो है। पिछले कुछ दिनों पहले ही कश्मीर के उरी में हुए एक आतंकी हमले में 18 भारतीय जवान शहीद हो गए। घटना के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।
1 2