श्रीनगर : कश्मीर घाटी में कर्फ्यू हटाए जाने के बाद सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई ताजा झड़प में नौ लोग पेलेट गन से घायल हो गए हैं। प्रशासन ने 17 दिनों के तनाव के बाद अनंतनाग के अलावा कश्मीर घाटी के बाकी जगहों से कर्फ्यू हटा दिया था। इन 17 दिनों में हुई हिंसा के दौरान 47 लोगों की मौत हो गई है और 5,500 लोग घायल हो गए हैं।
टेलिफोन, इंटरनेट और ट्रेन सेवाएं 18वें दिन भी बंद रहीं। स्कूल और कॉलेज भी बंद रहे। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पोस्टपेड मोबाइल सर्विस मंगलवार रात से बहाल कर दी गई है। अलगाववादियों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक मार्च बुलाया है, जिसके मद्देनजर बुधवार को भी कर्फ्यू लगाए जाने की आशंका है ताकि किसी भी तरह की हिंसा या अप्रिय घटना को रोका जा सके। इसके अलावा अलगाववादियों ने बंद का ऐलान बुधवार से तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया है।पुलिस और प्रशान में फेरबदल और हालात की समीक्षा करने के लिए गुरुवार को स्टेट कैबिनेट मीटिंग होने वाली है। श्रीनगर में रिटायर्ट सरकारी कर्मचारी मुस्ताख अहमद (61साल) की मौत हो गई। वह मंगलवार को हुई झड़प के दौरान अपने स्कूटर पर काबू खो बैठे। यह तब हुआ जब मंगलवार को लोगों के इकट्ठे होने पर सख्ती लगातार जारी थी। सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले में चार आतंकियों को मार गिराया जिसके बाद मलकनाग और अनंतनाग में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। इसमें एक महिला समेत छह व्यक्ति पेलेट गन से घायल हो गए।