पनामा की खाड़ी में मार्च 1898 में एक विशाल बर्फ के तूफान के कारण यह जहाज बीच समुद्र में फंस गया था। यह भारत से गया एक जूट का माल वाहक जहाज है। कलकत्ता से चला यह जहाज टाट के कपड़े बनाने के लिए जुट ले जा रहा था। इस दुर्घटना मे 18 की मृत्यु हो गई थी, लेकिन 19 लोगो को बचा लिया गया था।