सोशल मीडिया पर आजकल चीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर आपके भी होश उड़ जाएंगे। इस वीडियो में चीन की सड़क पर एक करीब 12 साल का बच्चा एक लग्जरीयस बस बिंदास होकर चला रहा था। इस दौरान सड़क पर जिसने भी यह देखा उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। इस दौरान लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत जीपीएस सिस्टम के जरिए उस बच्चे को ट्रैक किया।
पुलिस बच्चे को करीब 40 मिनट बाद रोक पाई और उसे पकड़कर थाने लेकर गई। ऐसे में कुछ लोगों ने उस बच्चे का वीडियो भी बना लिया। वहीं बच्चे द्वारा बस चलाने के मामले में कहा जा रहा है कि उसने यह बस चुराई थी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बस की विंडो का ग्लास टूटा हुआ था। हालांकि बच्चे की इस हरकत की वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। लोग तेज से आती बस को देखते ही किनारे हटते जा रहे थे।