चीन

सबसे पहले जापान में चलन में आए इस तरह के होटलों की संरचना मुर्दाघरों की तरह होती है। शंघाई का यह कैप्सूल होटल केवल 300 स्क्वायर मीटर बड़ा है। रिपोर्टों के मुताबिक चीन में अपनी तरह का यह पहला होटल है। होटल के मालिक के अनुसार होटल में स्मोक डिटेक्टर्स, इमरजेंसी लाइट, फायर हाइड्रैंट्स और फायर एक्सटिंगविशर की सुविधा मौजूद है। बावजूद इसके टेस्ट में पाया गया कि आग होटल को एक मिनट के अंदर गिरफ्त में ले लेगी। टा ने कहा कि होटल को इजाजत न मिलने से उन्हें निराशा जरूर हुई है लेकिन वे चीन में इस तरह के अनोखे होटल को खोलने का विचार नहीं छोड़ेंगे। वे कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे। हालांकि होटल में आग से निपटने के लिए तमाम चीजें मौजूद हैं लेकिन फायर इंस्पेक्शन में पाया गया कि इसे बनाने में ज्वलनशील प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है जो बेहद खतरनाक है।

1 2
No more articles