इवा विस्नीर्स्का
2007 में पैराग्लाइडर इवा विस्नीर्स्का जब ग्लाइड की प्रैक्टिस का रही थीं तभी एक तूफान आया जिससे बादल उनके ऊपर इकट्ठा हो गए। इवा जमीन से 30,000 फीट ऊपर थी और हवा ने उन्हे पर सेकंड 70 फीट घूमा दिया। हवा के प्रभाव से इवा इतनी ऊंचाई से ज़मीन पर गिर पड़ी। इवा बच तो गईं लेकिन उनके काफी चोटें आईं।