इजिप्ट लाइव टॉक शो में इमाम को जूते से पीटा, देखिए वीडियो

talk-show

सिडनी के इमाम मुस्तफा राशिद पर एक लाइव टॉक शो के दौरान उनके साथी पैनलिस्ट ने जूता फेंककर मारा।मुस्तफा राशिद स्टूडियो में ‘मुस्लिम महिलाओं द्वारा सिर पर स्कार्फ बांधा जाना चाहिए या नहीं’, विषय पर बहस कर रहे थे। इसी दौरान पैनल में शामिल मिस्र के एक वकील नबीह-अल-वहशा ने अपना जूता निकाला और मुस्तफा के सिर पर जूते से वार करने की कोशिश की।

मालूम हो कि मुस्तफा इस्लाम से जुड़े मसलों पर अपने आधुनिक नजरिए के कारण अक्सर ही कट्टरपंथियों के निशाने पर रहते हैं। इससे पहले जब उन्होंने यह कहा था कि मुस्लिम महिलाओं को बुर्का नहीं पहनना चाहिए, तब भी उनका काफी विरोध हुआ था। मुस्तफा का वह बयान कि इस्लाम में शराब पर मनाही नहीं है, भी काफी विवाद में रहा था।

टॉक शो में मुस्तफा ने मुस्लिम महिलाओं द्वारा सिर ढकने को लेकर जो विचार रखे, उससे नबीह को गुस्सा आ गया। जब यह हादसा हुआ, तब स्टूडियो से इस वार्ता का लाइव प्रसारण किया जा रहा था। पूरी घटना को लोगों ने लाइव देखा।

अगली स्लाइड में देखिए वीडियो।

1 2
No more articles