अब चाहे मौसम गर्मी का हो या सर्दी का, आपको कोई परेशान होने की जरूरत नहीं। क्योंकि बाजार में आ गई है एक ऐसी जैकेट जो सिर्फ एक बटन दबाने पर गर्म मौसम में भी आपको ठंडक का एहसास करवाएगी। वहीं दूसरा बटन दबाने पर गर्मी का एहसास देगी।
सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने इस स्पेशल जैकेट को बिहार के नवादा में अपने संसदीय क्षेत्र खानवा में लांच किया। मंत्रीजी के अनुसार यह जैकेट खानवा की कॉटन और टेक्नोलॉजी का मिश्रण है।
लिनेन से बनी इस विशेष जैकेट में दो विकल्प होते हैं। एक लाल बटन और एक हरा बटन। लाल बटन दबाने से जैकेट गर्मी पैदा करती है और हरा बटन दबाने से ठंडक। जैकेट को बनाने वालों के अनुसार इसकी गर्मी और ठंडक के बीच करीब 20 डिग्री का अंतर है।
दरअसल इस जैकेट में बैटरी से चालित हॉट एवं कोल्ड एयर फैन लगे हैं जो तापमान को नियंत्रित करते हैं। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट)के छात्रों ने इस जैकेट का डिजाइन तैयार किया था और इसमें ‘क्लाइमेट गियरÓ तकनीक को लगाने में एक एमआईटी ग्रेजुएट ने सहायता की।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अनुसार यह जैकेट सेना के जवानों के लिए एक वरदान साबित हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन में तैनात सेना के जवान इस जैकेट से बहुत लाभान्वित हो सकते हैं।
जल्द ही इस जैकेट के बाजार में आने की सम्भावना है। फिलहाल एक हाफ जैकेट की कीमत 18 हजार रुपए और फुल-बांह वाली जैकेट की कीमत 25 हजार रुपए तय की गई है।