आमतौर पर एयरपोर्ट के कर्मचारी अपने सर के ऊपर से विमानों को उड़ते और उतरे ही देखते हैं। लेकिन अमेरिकी बेस के इस एयरपोर्ट पर शनिवार को कर्मचारियों ने आसमान में एक अजीब सी रौशनी देखी। अचानक नजर आने वाली इस रौशनी को देखकर हर कोई हैरान था। इसी बीच एयरपोर्ट के कर्मचारियों में से एक ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया।
Video Player
इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे अमेरिकी एयरलाइन्स के प्लेन के पास खड़े ये कर्मचारी आसमान में चमकती रौशनी को देखकर परेशान हैं। मेढ़क के आकार की इस रौशनी के बारे में लोग अलग-अलग अनुमान लगा रहे हैं। कोई इसे उल्का कह रहा है तो कोई राकेट लॉन्च के बाद की रौशनी बता रहा है। फिलहाल इस रौशनी की जांच की जा रही है। लेकिन सोशल साइट्स पर आसमान में अचानक दिखी इस रौशनी की खूब चर्चा हो रही है।