आज के वक़्त में हर कोई कुछ अलग करने के चक्कर में लगा रहता है जिसके लिए वह अपनी जान को भी जोखिम में डालने से पीछे नहीं हटते। पिछले कुछ समय में ना जाने कितने ही लोग अलग करने के चक्कर में ख़तरनाक तरीके से सेल्फ़ी लेने की वजह से हुई है। कुछ ऐसा ही इस 23 साल की रशियन मॉडल ने फोटोशूट कराने के लिए किया जिसके लिए उसे बहुत आलोचना का सामना भी करना पड़ा है।
रूस की मॉडल Viktoria Odintsova ने फोटोशूट के लिए विश्व की सबसे ऊंची इमारतों में एक 306 मीटर ऊंचा सियान टावर से बिना सुरक्षा के लटक कर फ़ोटोशूट करवाया है। साथ ही विक्टोरिया ने इस फोटोशूट का विडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया है। और साथ ही लिखा है कि वो खुद विश्वास नहीं कर पा रही है कि उसने ऐसा किया। जितनी बार भी वो ये वीडियो देख रही है, उसके हाथ-पैर ठंडे पड़ रहे हैं।