‘टॉयलेट सीट’ के बारे में सुनते ही सबसे पहला ख्याल आपके दिमाग में क्या आता है? या यूं कहें कि सारे ख्याल ही टॉयलेट सीट पर आते हैं, तो गलत नहीं होगा। कहते हैं सारे क्रिएटिव या रचनात्मक सोच टॉयलेट सीट पर ही आती हैं।
लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई टॉयलेट सीट पर बैठकर नहीं बल्कि टॉयलेट सीट के अंदर खाना खाता हो? चौंकिये नहीं ये सच है।
इंडोनेशिया के एक रेस्टोरेंट में न सिर्फ़ बैठने के लिए बल्कि डिश सर्व करने के लिए भी टॉयलेट सीट का ही प्रयोग किया जाता है।
इस रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों को टॉयलेट सीट में ही खाना दिया जाता है और न सिर्फ खाना बल्कि ड्रिंक्स भी इन्हीं टॉयलेट शीट में सर्व की जाती है।
लोगों के बीच ये रेस्टोरेंट अपने अलग स्टाइल और आइडिया के कारण बहुत प्रचलित हो रहा है। लोग बड़ी तादाद में यहां खाना खाने और मनोरंजन करने आते हैं।