‘टॉयलेट सीट’ के बारे में सुनते ही सबसे पहला ख्याल आपके दिमाग में क्या आता है? या यूं कहें कि सारे ख्याल ही टॉयलेट सीट पर आते हैं, तो गलत नहीं होगा। कहते हैं सारे क्रिएटिव या रचनात्मक सोच टॉयलेट सीट पर ही आती हैं।

source

source

लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई टॉयलेट सीट पर बैठकर नहीं बल्कि टॉयलेट सीट के अंदर खाना खाता हो? चौंकिये नहीं ये सच है।

source

source

इंडोनेशिया के एक रेस्टोरेंट में न सिर्फ़ बैठने के लिए बल्कि डिश सर्व करने के लिए भी टॉयलेट सीट का ही प्रयोग किया जाता है।

source

source

इस रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों को टॉयलेट सीट में ही खाना दिया जाता है और न सिर्फ खाना बल्कि ड्रिंक्स भी इन्हीं टॉयलेट शीट में सर्व की जाती है।

source

source

लोगों के बीच ये रेस्टोरेंट अपने अलग स्टाइल और आइडिया के कारण बहुत प्रचलित हो रहा है। लोग बड़ी तादाद में यहां खाना खाने और मनोरंजन करने आते हैं।

No more articles