सांपों को मारने के बाद इनके चमड़ी उतारी जाती है। यह भी आमदनी का मुख्य स्रोत है। इस चमड़ी से बैग बनाए जाते हैं। इन हैंड बैग की दुनिया भर के फैशन जगत में अच्छी-खासी मांग है। सांपों की खालों को फैक्ट्रियों में भेज दिया जाता है। खालों से बैग, जूते, पर्स और बेल्ट बनाए जाते हैं। खालों से बनने वाले प्रोडक्ट्स की कीमत सांप की प्रजाति पर डिपेंड करती है। हनोई में एक रेस्टोरेंट चलाने वाले ली मैत बताते हैं कि कोबरा की खालों से बने प्रोडक्ट्स सबसे महंगे होते हैं।