दुनिया आज कहां से कहां पहुँच गयी है लेकिन आज भी लोगों के दिलों में अंधविश्वास ज़िंदा है। चाइना जैसे सम्पन्न देश से ऐसे अंधविश्वास की उम्मीद नहीं की जाती। लेकिन एक ऐसा मामला देखने को मिला है चीन में जिसमें एक शख्स को उसके घरवालों ने ही पिछले 30 सालों से एक पिंजरे में बंद किया हुआ है और यह सब उन्होने एक दक़ियानूसी विचारधारा और अंधविश्वास के कारण किया है।

दरअसल दक्षिणी चीन के गुआंग्जी जुआंग क्षेत्र में 39 साल के एक शख्स को उसके मां-बाप ने अंधविश्वास के चलते पिछले 30 साल से पिंजरे में कैद कर रखा था। हाल ही में एक पड़ोसी की पहल पर उसे बाहर निकाला गया है। दरअसल, शख्स के माता-पिता का कहना है कि बचपन से ही उस पर भूत का साया था और वो हमेशा अजीबोगरीब हरकत करता रहता था। इसलिए हमने उसे पिंजरे में बंद कर दिया था। ये है पूरा मामला

पीड़ित शख्स की मां ली लियानयिंग (Li Lianying) का कहना था कि जब वो 6 साल का था तो एक दिन अचानक गायब हो गया और जब गांव वालों को मिला तो वो अजीबोगरीब हरकतें करने लगा था। उसकी ये गतिविधियां दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही थी। हमें लगा कि उस पर भूत का साया है। इतना ही नहीं उसकी हरकतें देखकर हम लोग काफी डरने लगे। इसके बाद बिना किसी को बताए हमने मजबूरन उसे पिंजरे में बंद कर दिया।

हाल ही में एक पड़ोसी की नजर उस पर गई और उसने उसका वीडियो बनाकर मेडिकल प्रोफेशनल को भेज दिया, जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि उस पर किसी भूत का साया नहीं, बल्कि वो मानसिक रूप से बीमार था। उस शख्स के नाम का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है और इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल में रखा गया है। वो काफी कुपोषित लग रहा है। उसकी हालत ऐसी हो गई है कि उसे सामान्य-सी चीजें भी याद नहीं हैं।

मामला सामने आने के बाद शख्स की मां ली ने बताया कि उन्हें मानसिक बीमारी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि हमने अपने बेटे को आज तक किसी डॉक्टर को भी नहीं दिखाया था। हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि ऐसा करने के आरोप में उसके माता-पिता के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी या नहीं?

No more articles