आपने अक्सर सुना होगा कि जैसे उम्र बढ़ती है हमारे बर्ताव में बचपना आता जाता है। बर्ताव में बदलाव की बात तो काफी हद तक सही साबित होती है बुढ़ापे में नए दाँत आना और काले बाल निकालना किसी भी तरह से सामान्य नहीं है। दरअसल ऐसा ही एक मामला सामने आया है हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल में जब 107 साल की महिला को इलाज के लिए लाया गया तो उन्हें देखकर हर कोई हैरान था। इस महिला के रुटीन और खानपान ने भी सबको हैरत में डाला।
![](https://archive.hindi.lafdatv.com/wp-content/uploads/2017/01/phpThumb_generated_thumbnail-1-1.jpeg?x70411)