लोग अपनी शादियों को यादगार बनाने के लिए क्या से क्या नहीं करते। ऐसी ही दो शादियाँ हरियाणा में हुई जिसे यादगार बनाने के लिए दूल्हे व उनके परिवारजनों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन उनके साथ हुआ कुछ ऐसा की आप भी जानकर हैरान हो जाएंगे। महम निवासी लड़की की शादी पलवल के राहुल से तय हुई थी महम में हो रही शादी में एक दूल्हे के हेलीकाप्टर का तेल खत्म हो गया।
दूल्हा हेलीकॉप्टर में दुल्हन के घर जाने के लिए निकला। रास्ते में पायलट ने बताया कि हेलीकॉप्टर में तेल कम है। हेलीकॉप्टर को अनाज मंडी में ही उतरना पड़ा। आनन-फानन में पवन हंस कंपनी से एक वैन तेल लाई और हेलीकाप्टर में डाला। इसके बाद हेलीकाप्टर वहां से उड़ गया। बाकी की बारात सड़क के रास्ते आई। हालांकि यह शादी हेलीकाप्टर में तेल खत्म होने के बावजूद यादगार रही।