मृत रिश्तेदार के शरीर के जल जाने के बाद ये लोग बची हुई अस्थियां और राख को इकट्ठा कर लेते हैं। परिवार के सभी लोग इस दौरान साथ ही होते हैं।
ये लोग ऐसा करने से अपनों के प्रति जुड़ाव और प्यार महसूस करते हैं। रिश्तेदार की अस्थियां और राख को ये सब मिलकर खाते हैं। इसके लिए वह केले के सूप का इस्तेमाल करते हैं। यहां अस्थियों को सूप की तरह भी पिया जाता है।
1 2