अपना दिल हाथ में लिए फिर रही है ये नन्ही लड़की… क्यों सुनकर चौंक गए ना आप लेकिन ये सच है इस नन्ही बच्ची का दिल आम लोगो की तरह नहीं है क्योंकि इसका दिल सीने के अंदर नहीं बल्कि बाहर है।
जैसा की हम सब जानते हैं कि दिल सीने में धड़कता है और इसे केवल महसूस किया जा सकता है, लेकिन रूस की एक बच्ची का हॉर्ट सीने के बाहर है। इतना ही नहीं आप इस सात साल की बच्ची के दिल को सामने से धड़कते देख सकते हैं।
विरसाव्या नाम की यह बच्ची दूसरों की तरह खेलती है, डांस प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती है, लेकिन उसका दिल उसे खास बनाता है। डॉक्टरों का कहना है कि यह बच्ची ‘थोरैको एब्डोमिनल सिंड्रोम या पेंटालॉजी ऑफ कैंट्रेल’ से ग्रसित है, यह स्थिति 10 लाख बच्चों में से एक में देखा जाता है।
1 2