आज तक आपने कई तरह की जंग देखी होगी लेकिन क्या कभी किसी बवंडर और हेलिकॉप्टर के बीच की जंग देखी है नहीं तो तैयार हो जाइए क्योंकि आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं ऐसी जंग तो ना तो आपने कभी देखी होगी ना ही सुनी होगी।
अमेरिका में अक्सर टोरनैडो आते रहते हैं। आम तौर पर ये ज्यादा खतरनाक नहीं होते और लोग अक्सर इससे सामान्य घटना मानते हैं। लेकिन कभी-कभी ये टोरनैडो शक्तिशाली रूप अख्तियार करके काफी नुकसान भी पहुंचाता है। ऐसा ही एक घटना साल 2013 में अमेरिका के ओक्लाहोमा शहर में हुई। जहां आसमान में उठे एक टोरनैडो को पार करने की कोशिश में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया।
शुरू में ऐसा लगा जैसे हेलिकॉप्टर तूफान को पार कर चुका है, लेकिन तभी बवंडर की घूमती हवा ने उसे अपनी ओर खींच लिया। इसके बाद तो पायलट भी नियंत्रण खो बैठा। हेलिकॉप्टर किसी पॉलीथिन की तरह टोरनैडो में गोल गोल घूमने लगा और फिर नीचे गिर गया। इस दौरान एक शख्स हेलिकॉप्टर से बाहर भी गिरा और टोरनैडो में फंस गया।