क्या कभी कोई बाप आपनी बेटी के मरने से पहले उसकी मौत का इंतेजाम कर सकता है… नही ना लेकिन ये सच है एक ऐसा पिता भी है जो अपनी नन्ही बच्ची के मौत के लिए कब्र खोद रहा है।

यह चौंकाने वाला मामला चीन के सिचुआन प्रोविंस के झांग झिंनलेई गांव का है, जहां एक दुखी पिता अपनी बेटी की मौत का इंतजार कर रहा है। इसके लिए उसने पहले से ही बेटी की कब्र खोद रखी है और रोजाना बेटी के साथ इस कब्र में खेलता और उसे वहीं सुलाने की कोशिश करता है।

इस बारे में पिता का कहना है कि ऐसा करके वह बेटी और अपने दुख को कम करना चाहता है। पेशे से किसान झांग लियांग की दो साल की बेटी जिनलेई ब्लड डिसऑर्डर यानी की थैलेसीमिया से पीड़ित है।
झांग बताते हैं कि जिनलेई के पैदा होने के दो महीने बाद उसकी कमजोरी के चले उन्हें इस बीमारी का पता चला था। इसके बाद से जिलनेई का इलाज चल रहा है। उसे हफ्ते में दो बार खून की जरूरत होती है।

इसके चलते लियांग भारी कर्जे में भी डूब चुके हैं। वहीं, डॉक्टर्स के बताए मुताबिक जिनलेई इस कंडीशन में है कि अब वह मुश्किल से एक साल ही जीवित रह पाएगी। क्योंकि, उसकी बॉडी ब्लड सेल्स धीरे-धीरे काम करना बंद कर रहे हैं।

इस बारे में जिनलेई की मां देंग मिन बताती हैं कि हम बेटी की इस तकलीफ को अब देख नहीं पा रहे हैं। लियांग अधिकतर समय बेटी के साथ ही बिताते हैं।  बेटी की तकलीफ के चलते उन्होंने खुद ही घर के पास बेटी की कब्र खोद रखी है और वे अक्सर बेटी के साथ इसी कब्र में खेलते और उसे सुलाने की कोशिश करते हैं, जिसस कि अंतिम समय में बेटी को तकलीफ न हो।

No more articles