हमेशा से ही ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को लगता है कि शहरों में रोजगार के अवसर अधिक होते हैं और इसी वजह से गाँव से शहरों की तरफ रुख करते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे गाँव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां का हर एक नागरिक पूरे 80 लाख रुपए एक साल में कमाता है। सुनकर चौंकिए मत क्योंकि चीन के एक गाँव में कुछ ऐसा ही हो रहा है और सबसे बड़ी बात यह है कि इतना पैसा वे लोग व्हाइट मनी के रूप में कमाते हैं। दरअसल चीन के उत्तरी तट के पास बसे जियांगयिन शहर में हुआझी गांव है और यहां का सबसे अमीर गांव यही है। यहां के हर आदमी की सालाना आमदनी एक लाख यूरो (करीब 80 लाख रुपए) है। ये पहले से ऐसा नहीं था बल्कि इसके हालात बाद में सुधरे हैं।