सरकार द्वारा संशोधित इस कानून के तहत अगर किसी शख्स के पास सरकार द्वारा निर्धारित सीमा से ज्यादा अघोषित सोना पाया गया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। वहीं, अगर आप अघोषित सोने का ब्यौरा दे देते हैं तो आप टैक्स देकर अपना सोना बचा सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री वैंकैया नायडू ने कहा है कि सोने के बारे में गलत प्रचार हो रहा है। नये कानून में हमने सोने के संबंध में कोई बदलाव नहीं किया है। नायडू ने कहा कि अगर आपने 8 नवंबर के बाद आपने सोना खरीदा है और आपने उसे कहा कि ये हमारा पुराना सोना है तो आपको एक्सप्लेन करना होगा, लेकिन जो स्त्री धन है या पहले से आपके पास जो सोना है उसके बारे में कोई पूछने वाला नहीं है।
1 2