शादी के 3 महीने बाद ही पति एवं सास सुशीला बेन ने उससे मायके से दहेज लाने के लिए अत्याचार करना शुरू कर दिया। समय के साथ सब कुछ ठीक हो गया। ढाई महीने पहले ही पति केतन रावल एक गर्भवती युवती को घर ले आया। उसके बारे में पूछने पर पति ने पत्नी की खूब पिटाई की। उसके बाद उसने बताया कि इस गर्भवती युवती का पति सौराष्ट्र में शूटआउट के लिए गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इसलिए उसकी संतान को अपना नाम देने के लिए मैं इसे यहां ले आया हूं। विवाहिता ने पति पर आरोप लगाया कि गर्भवती युवती से उसके अनैतिक संबंध हैं।
विवाहिता ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि पति तरसाली में रहने वाली युवती को भगाकर उसके साथ 24 जून 2016 को शादी कर ली है। इसकी जानकारी युवती के परिवार वालों को नहीं है। उसने युवती के साथ 4 जुलाई 2016 को रजिस्टर शादी भी कर ली है।
गर्भवती युवती के पिता ने अपनी बेटी के गुम होने की रिपोर्ट 7 जुलाई 2016 को किया है। जिसमें कहा गया है कि उस दिन वह कॉलेज गई थी, उसके बाद वह घर नहीं लौटी है। वह केतन रावल नामक युवक के साथ भाग गई है। उसके गुमशुदगी की अर्जी भी मकरपुरा पुलिस स्टेशन में है। महिला पुलिस थाने में पति केतन रावल के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर उसके खिलाफ कार्यवाही कर रही है।