पत्नी को पति से जो चीज़ मिलनी चाहिए वो नहीं मिल रही थी, तो पत्नी बढ़ा दिए कदम , चकलवंशी में पति से रुपयों को लेकर हुए विवाद के बाद खफा पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
थाना माखी क्षेत्र के कंजौरा गांव निवासी प्रेमकुमार की शादी करीब सात वर्ष पूर्व नवाईखेड़ा थाना सोहरामऊ में ममता के साथ हुई थी। पति-पत्नी चंडीगढ़ में रहकर मजदूरी करते थे। दो बच्चे गोली व अंशू हैं, दो माह पूर्व पत्नी को अपने घर छोड़कर प्रेम कुमार चंडीगढ़ चला गया।
दो दिन पूर्व वापस आया तो पत्नी से पैसों को लेकर विवाद हो गया। पत्नी नाराज होकर कमरे में सोने चली गई, जहां उसने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब परिजनों ने शव लटका देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि मायके पक्ष के लोग तहरीर देते हैं तो जांच करा कार्रवाई की जाएगी।