बीवी हो गई मोटी, नहीं दे पाती थी पति को मज़ा, इसलिए पति ने बोल दिया तीन तलाक , वाराणसी में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, मुस्लिम महिला फाउंडेशन व विशाल भारत संस्थान की ओर से तीन तलाक के मसले पर रविवार को हुकुलगंज में लगी महिला कचहरी अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई।
बिलखती शहाना ने लोगों से पूछा, अब एक बच्ची को लेकर मैं कहां जाऊं। बहरहाल, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने तय किया कि मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी।
इस पर नाजनीन ने कहा कि महज तीन शब्दों की बुनियाद पर महिलाओं की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सेवा प्रमुख डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं के सम्मान के साथ किसी कीमत पर समझौता नहीं होगा। तीन तलाक का हर स्तर पर विरोध होगा।
मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ. हेमंत गुप्ता ने कहा कि तीन तलाक का विरोध करने वाली महिलाओं को धमकी देने वाले कायर हैं। मंच के काशी प्रांत संयोजक डॉ. इरफान अहमद शम्सी ने कहा कि तीन तलाक के बेजा इस्तेमाल से इस्लाम की बदनामी हो रही है।
इस मामले में पीड़ित महिलाओं की राय भी सुनी जानी चाहिए। इसी क्रम में अनाज बैंक की महानिदेशक अर्चना भारतवंशी ने तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को हर सप्ताह पांच किलोग्राम अनाज देने की बात कही।
इसमें सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने तलाकशुदा महिलाओं की पीड़ा जाननी चाही तो कई हैरान कर देने वाले मामले सामने आए। बादशाहबाग की शहाना ने बताया कि उसके पति ने फोन पर ही तीन बार तलाक कहकर उसे छोड़ दिया। उसके पति ने वजह ये बताई कि अब तुम मोटी हो गई हो।