इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी सुशील कुमार द्वारा अपलोड किया गया एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है, कुछ लोगों को एक पुलिसकर्मी सिलेंडर लीक की वजह से लगने वाली आग को सही, आसान और सुरक्षित तरीके से बुझाने का तरीका सिखा रहा है। वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि ये वीडियो दिल्ली के ही किसी एरीया का है। वहां मौजूद लोग पुलिसकर्मी की बात को बहुत ध्यान से सुन रहे हैं, और सीख रहे हैं।

वीडियो में सुशील कुमार बताते हैं कि आग लग जाने की स्थिति में सिलेंडर को गीले कपड़े से चारों तरफ से कसकर लपेट देना चाहिए, और ऑक्सीजन खत्म हो जाने के कारण आग कुछ सेकंडों में ही खत्म हो जाती है।वीडियो में सुशील कुमार एक बार खुद आग बुझाकर दिखाने के बाद दोबारा आग लगवाते हैं, और एक साधारण गृहिणी को बुलाकर उनके हाथों से आग बुझवाते हैं।

इस वीडियो को अब तक लगभग 65 लाख बार देखे जाने के अलावा दो लाख से ज़्यादा बार शेयर भी किया जा चुका है। वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने शुशील कुमार को जागरूकता का प्रसार करने के लिए धन्यवाद भी दिया है।

आप भी देखें वीडियो

No more articles