3. गुजरात का पुंसरी गांव
जिस गांव में सारी सुविधांए शहर जैसी हों, तो वो गांव काफी संपन्न माना जाता है। गुजरात का पुंसरी गांव इसका बेहतर उदाहरण है। इस गांव को अर्बन फेसिलिटी का गांव कहा जाता है। यह गांव इसलिए चर्चित है क्योंकि यहां पर सबकुछ शहर जैसा ही है। यहां 24 घंटे बिजली, वाई-फाई, सोलर पावर लैंप्स, सीसीटीवी कैमरा, इंडिपेंडेंट बस सर्विस और पीने के लिए साफ पानी उपलब्ध है। यहां स्कूल से लेकर हॉस्पिटल तक सारी सुविधाएं हैं। यहां इलाज के लिए आपको शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती।