‘चुगलखोर के मकबरे’ पर जूते चप्पल मारते हैं लोग । कभी अपने सुना है कि यात्रा को सुरक्षित रखने के लिए किसी कब्र को जूता मारना पड़ता हो लेकिन बता दें कि यूपी के इटावा में स्थित ‘चुगलखोर के मकबरा’ में ऐसा होता है। यहां ज्यादातर वो लोग इबादत करते हैं जो इटावा-फर्रुखाबाद-बरेली मार्ग से जा रहे होते हैं। सुरक्षित यात्रा के लिए मन्नत मागने के लिए कब्र पर जूते मारकर जाते है। कहते हैं कि इस मार्ग पर यात्रा के दौरान भूतों का साया होता है।
उनसे सुरक्षा के लिए इस पांच सौ साल पुराने मकबरे पर इबादत की जाती है। एक स्थानीय युवक इकबाल ने बताया कि खुद को और अपने परिवार को भूतों से बचाने के लिए भोलू सईद की कब्र पर जूते मारे जाते हैं। पुरानी मान्यताओं के अनुसार इटावा के बादशाह ने अटेरी के राजा के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया।
1 2