सड़क पर अगर दो मिनट जाम लग जाता है तो लोग पुलिस प्रशासन को कोसने लग जाते हैं। वैसे कभी कभी गलती पुलिस की होती भी है। क्योंकि जाम की जगह पुलिस मौजूद नहीं होती इसी वजह से लोग यातायात के नियमों का पालन नहीं करते और जाम लग जाता है। लेकिन हिमांचल की सड़कों पर एक अजीब ही नज़ारा देखने को मिला। दरअसल ट्रैफिक पुलिस का एक जवान जिस तरह से अपनी ड्यूटी निभा रहा है उसकी जितनी तारीफ की जाए उतना कम है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि काश ऐसे जवान हमारे शहर में भी आजाएं तो शहर की दशा ही सुधार जाए।
हिमांचल की सड़कों पर इस ट्रैफिक पुलिस के जवान को देखिये। इसका ट्रैफिक कंट्रोल करने का तरीका बेहद निराला है। सड़क से गुजरने वाले मुसाफिर इनको सलाम करके निकलते हैं। दरअसल ये जनाब अपना काम डांस करते हुए करते हैं। इनका मानना है कि काम को अगर काम कि तरह से लिया जाएगा तो बोझ लगता है लेकिन एक खेल की तरह लिया जाए तो काम करने का मज़ा दुगना हो जाता है।