गोरखपुर के नंदा नगर एरिया के दरगहिया के रहने वाले राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा के पिता धनपत यादव एक किसान हैं। अभी तक वह सात चुनाव लड़ चुके हैं। हर चुनाव में वह अपनी उम्मीदवारी कर ही देते हैं। लोगों को भले ही अचरज लगे, लेकिन 2007 में जब दिल्ली में राष्ट्रपति पद के लिए प्रतिभा देवी पाटिल अपना नामांकन कर रही थी तो अर्थी बाबा ने भी नामांकन कर उनसे मुकाबला किया था । यही नहीं 2014 लोकसभा चुनाव में अपनी कर्मभूमि गोरखपुर छोड़कर नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से नामांकन कर दिया। अर्थी बाबा चुनाव में अपना नामांकन तो कर देते हैं, लेकिन हर बार उनकी जमानत जब्त हो जाती है।