खान ने तलोजा जेल में एक अखबार को बताया की, ‘मुझे पता है कि किस तरह देशविरोधी लोग मुस्लिम युवाओं को गुमराह करते हैं, उनके करियर को तबाह करते हैं, उनकी पूरी जिंदगी बर्बाद करते हैं और अपनी विध्वंसक योजनाओं को आगे बढ़ाते हैं। मैं जेल में तमाम कैदियों से मिल चुका हूं, नक्सलियों, इंडियन मुजाहिदीन और आईएस के संदिग्ध आतंकियों से मिल चुका हूं। मैं उन्हें अपनी कहानी सुनाता हूं और उन्हें बताता हूं कि किस तरह मैंने इन देश-विरोधी तत्वों के झांसे में आकर जिंदगी उनके नाम कर दी थी।
मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा हूं कि कोई भी इन आतंकवादी संगठनों के जाल में न फंसे।’ खान ने कहा, ‘इस्लामिक स्टेट, लश्कर-ए-तैयबा और इंडियन मुजाहिदीन इस्लाम को गलत तरीके से पेश करते हैं और युवा मुस्लिमों को बर्बाद कर रहे हैं।