कभी मांगती थी सड़क पर भीख, आज पढ़ती है इंग्लिश मीडियम में

अब अंजलि ‘विसामो किड्स’ में रह रही है और वह अहमदाबाद के शिलाज में आनंद निकेतन में पढ़ाई कर रही है। बता दें कि ‘विसामो किड्स’ बच्‍चों के कल्‍याण की खातिर काम करने वाला एक संगठन है। इस समय वह अपने पैरंट्स के पास आई हुई है। छह नवंबर को छुट्टियां खत्‍म होंगी और तब तक वह फुटपाथ पर ही रहेगी। छुट्टियां शुरू होने से पहले बीरेन ने अंजलि को अपने एक दोस्‍त के घर पर ले जाने का फैसला किया था लेकिन स्‍कूल के प्रिंसिपल ने उन्‍हें ऐसा करने से रोक दिया था।

प्रिंसिपल ने कहा था कि अंजलि को वापस फुटपाथ पर जाने दिया जाए क्‍योंकि ऐसा करने से फुटपाथ पर रहने वाले कई लोग प्रेरित हो सकते हैं। वह अपनी छोटी बहन को भी विसामो किड्स में लाना चाहती है। उसका यह भी कहना है कि वह अब कभी भी भीख नहीं मांगेगी।

1 2 3
No more articles