उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के पिंडारी गांव में रहने वाले एक युवक अपनी शादी के कार्ड को लेकर चर्चा में है। ये शादी का कार्ड उसके डिजाइन के लिए नहीं बल्कि धर्म-जाति और सम्प्रदाय से उठकर एक सामाजिक सौहार्द के लिए एक नई पहल है के चलते चर्चा में है।

ये निमंत्रण कार्ड इसी गांव में रहने वाले सिराजुद्दीन नाम के मुस्लिम युवक के निकाह का है। इस कार्ड पर हिंदू के शुभ चिह्न जैसे कलश और स्वास्तिक बने हुए हैं। वहीं हिंदुओं के प्रथम पूज्यदेवता भगवान श्रीगणेश को स्थान देते हुए ‘श्री गणेशाय नम:’ और ‘मंगलम् भगवान विष्णु’ लिखा हुआ है।

सिराजुद्दीन के बड़े भाई नसरुल्लाह ने TOI से बातचित में कहा, ‘इसमें गलत क्या है? हमने अपने हिंदू मित्रों की सुविधा के लिए ऐसे कार्ड दिए हैं। इसमें कुछ नया नहीं है। हमलोग मिल-जुलकर शादी और त्योहार मनाते हैं। हम गांव के सीधे-सादे लोग हैं। हम सिर्फ प्यार और भाईचारे की भाषा जानते हैं। जब हमारे गांव में प्रिंटेड कार्ड का फैशन नहीं था तब हम कागज पर हाथ से लिखकर न्योता भेजते थे और उस पर हल्दी भी छिड़कते थे।’

 

 

No more articles