वहीं रहने वाले योगेंद्र बांगड़ के दिमाक में ऐसा स्कूल खोलने का आइडिया आया था। जिसके बाद फांगणो जिला परिषद प्राथमिक स्कूल के शिक्षक बांगड़ ने मोतीराम चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर पिछले साल 17 फरवरी को यह पहल शुरू की। इस स्कूल में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम 60 साल और अधिकतम 90 साल होनी चाहिए।

वहीं स्कूल का ड्रेस कोड़ गुलाबी है। मोतीराम चैरिटेबल ट्रस्ट इन महिलाओं को स्कूल के लिए गुलाबी साड़ी, स्कूल बैग, एक स्लेट और चॉक पेंसिल जैसे जरूरी सामान के साथ कक्षा के लिए ब्लैक बोर्ड उपलब्ध कराता है। फिलहाल इस स्कूल में 29 महिलाएं पढ़ती हैं।

1 2 3
No more articles