दिल्ली/ नौसेना ने कहा है कि दूर से नियंत्रित होने वाला उसका एक विमान (आरपीए) कोच्चि से नौ मील दूर आज रात समुद्र में गिर गया। यहां नेवल एयर स्टेशन, आईएनस गरूड़ से यह एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। यह घटना शाम करीब साढ़े सात बजे हुई।
नौसेना की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि विमान ने शाम छह बजकर 35 मिनट पर उड़ान भरी लेकिन उसके इंजन में गड़बड़ी आई और यह समुद्र में गिर गया। उसके आस पास मौजूद अन्य विमानों को फौरन ही उसकी तलाश में लगा दिया गया।
इसमें बताया गया है कि मलबा अभी नहीं मिला है। इसने बताया कि घटना की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इनक्वायरी का आदेश दिया गया है।