टीवी तो आप देखते ही होंगे लेकिन क्या आप टीवी पर आने वाले नंबर के बारे में जानते हैं क्या…. अक्सर चैनल बदलते वक्त स्क्रीन पर कुछ नंबर्स आते हैं, ये नंबर्स यूं ही नहीं आते दरअसल इसके पीछ भी कोई वजह है तो चलिए बताते हैं आपको इस वजह के बारे में।
ये नंबर्स एक मार्क की तरह काम करते हैं। अगर आप टीवी से कुछ रिकॉर्ड करेंगे तो चैनल के पास एक सिग्नल चला जाएगा। अगर आप रिकॉर्ड कर भी लिए तो आप इस रिकॉर्डिंग को इंटरनेट या किसी साइट पर डिसप्ले नहीं कर सकते। डिसप्ले करते वक्त आपको परमिशन की जरूरत होगी।
यह जो भी नंबर आपकी स्क्रीन पर आते हैं इसे चैनल, एंटी पाइरेसी प्रोसेस के तहत चलाता है जिसके अंतर्गत इस बात का ख्याल रख जाता है कि कहीं अगर कोई टीवी से रिकॉर्डिंग कर रहा होगा तो उस चैनल के पास सिग्नल चला जाएगा।
यह सभी नंबर क्षेत्र के हिसाब से स्क्रीन पर फ्लैश करते है जिसके द्वारा चैनल सभी प्रकार के मानकों का ध्यान रखता है। और इन नंबरों को चैनल एल्गोरिदम के जरिये जनरेट करता है। यह नंबर किसी भी शो के वीडियो के बीच में रैंडम तरीके से रिफ्लेक्ट होता रहता है, ताकि इस वीडियो को दूसरा कोई इस्तेमाल या कॉपी न कर पाए।
अगर कोई ऐसा करता है तो वो नंबर उस रिकॉर्डिंग में भी आ जाता है। जिससे इस बात का पता लगाने में आसानी हो जाती है कि किस क्षेत्र में टीवी के सीरियल्स और शो को कॉपी किया गया है। तो देखा आपने ये नंबर भले ही आपको गुस्सा दिलाता हो लेकिन इसके फ्लैश होने के पीछे कई कारण है।