बता दें कि, प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के लिए राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज बब्बर, प्रमोद तिवारी और संजय सिंह समेत 16 कांग्रेसी सांसद और किसानों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा। वहीं विपक्षी दलों का कहना है कि नोटबंदी के बाद से आम आदमी को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और संसद में विपक्ष को बोलने नहीं दिया गया।
गौरतलब है कि शुक्रवार को संसद का शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है। लगभग पूरे सत्र में लोकसभा और राज्यसभा में नोटबंदी को लेकर केवल हंगामा ही हुआ। इस वजह से कई अहम बिल फिर से लटक गए। सूत्रों का कहना है कि करीब पांच मिनट तक राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात हुई।
1 2