500 और 2000 के नए नोट जब आए थे तभी इनको लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी देखी गई थी। इनके रंगों से लेकर इसके फीचर्स कई दिनों तक चर्चा में रहे थे। ये भी सवाल सभी के दिमाग में बना रहता है कि इस एक नए नोट को छापने के लिए कितनी लागत आती है?
केंद्र सरकार ने बुधवार को बताया कि 500 रुपये के नए नोटों की छपाई पर 2.87 रुपये से 3.09 रुपये के बीच और 2,000 रुपये के नए नोटों की छपाई पर 3.54 रुपये से 3.77 रुपये के बीच लागत आई। सरकार ने बुधवार को सदन में यह जानकारी दी।
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में अपने लिखित जवाब में कहा कि 500 रुपये के हर नए नोट की छपाई पर 2.87 रुपये से 3.09 रुपये के बीच और 2,000 रुपये के हर नए नोट की छपाई पर 3.54 रुपये से 3.77 रुपये के बीच लागत आई। उन्होंने कहा, 500 रुपये और 2,000 रुपये के नए नोटों को छापने पर आने वाली कुल लागत के बारे में संकेत देना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि अभी भी इनकी छपाई की जा रही है।