पीएम नरेंद्र मोदी की रक्षा करने वाले इस कुत्ते को हुई गंभीर बीमारी, अस्पताल में हुआ भर्ती, पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर उनकी सुरक्षा टीम हमेशा तैयार रहती है। उनकी सुरक्षा में कोई कमी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाता है। तभी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा टीम में शामिल कुत्ते को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 9 साल के काले रंग के लैब्राडोर नस्ल के इस कुत्ते को इलाज के लिए लुधियाना के गुरू अंगद देव वेटेनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी में शुक्रवार सुबह भर्ती करवाया गया।
आपको बता दें इस कुत्ते को मुंह के ट्यूमर की समस्या थी। यूनिवर्सिटी के वेटेनरी सर्जरी डिपार्टमेंट के डॉ अरुण आनंद ने बताया कि ये ट्यूमर कुत्ते के दांतों पर प्रभाव डाल रहा था। अगर समय रहते इसे निकाला न गया होता तो इस कुत्ते को खाना खाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता। इसके दांतों पर इस ट्यूमर का बुरा प्रभाव पड़ रहा था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये कुत्ता अर्धसैनिक बलों की टीम में शामिल है। कुत्ते के व्यक्तिगत चिकित्सक ने सुरक्षा का हवाला देते हुए और किसी भी जानकारी का खुलासा करने से मना कर दिया। अस्पताल में मीडिया की बढ़ती भीड़ देखकर कुत्ते के डिस्चार्ज होते ही अर्धसैनिक बलों की टीम अस्पताल से रवाना हो गई।
सूत्रों के अनुसार मोदी की सुरक्षा में शामिल ये सबसे महंगा कुत्ता है। गृह मंत्रालय ने उसे सूंघने में दक्षता का पुरस्कार दिया है। उसे 15 लाख का नकद पुरस्कार भी मिल चुका है जो उसकी ट्रेनिंग और रखरखाव में इस्तेमाल किया जाता है। सूत्र के अनुसार मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में इस कुत्ते को 6 साल के लिए शामिल किया गया है।