इतना सुनना था कि डीएम को ताव आ गया। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री के बगल में बैठे डीएम ने कार्यकर्ता को हड़काते हुए कहा कि अभी तेरी चमड़ी उधवा दूंगा। साथ ही गैंगेस्टर भी लगवाऊंगा। तुम सब लोग भी गलत कामों में शामिल हो। मैं सबको जानता हूं। इसके साथ ही डीएम ने गाली का भी दी। डीएम के लिए तेवर को देखकर सभी स्तब्ध रह गए।
कार्यकर्ता फिर से डीएम को जवाब देने ही वाला था कि तभी मेनका गांधी ने उसे इशारे से शांत करा दिया। इसके बाद डीएम ने मेनका गांधी के प्रतिनिधि और सदर तहसीलदार को उस जगह का निरीक्षण करने का आदेश दिया, जिसको लेकर ग्रामीण मेनका और डीएम के पास आए थे। बाद में अपने आफिस पहुंचे डीएम ने कहा कि कार्यकर्ता उन पर बेकार के आरोप लगा रहा था। अब तक के कार्यकाल में पहली बार ऐसा हुआ। इसलिए उन्हें गुस्सा आ गया।
1 2