आज के समय में कुछ भी खरीदना मुश्किल नहीं रह गया है। पुराना समान भी अगर बेचना या खरीदना हो तो भी घर बैठे ही सब काम आसान हो जाते हैं। आजतक आपने olx या quikr जैसे एप के जरिये गाडियाँ घर का समान बिकते देखा होगा या खरीदा होगा। लेकिन एक गाँव ऐसा भी है जहां लोग इन ऑनलाइन वैबसाइट पर अपने मवेशी बेच रहे हैं। जी हाँ यूपी इन वैबसाइटों पर गाय-भैंसों की बिक्री बढ़ गई है।
योगी सरकार के आते ही गौ रक्षा को लेकर जितना सख़्त कानून नहीं बना? उससे ज़्यादा सख़्ती दिखावटी गौरक्षक दिखा रहे हैं। कई लोगों के गालों पर इन्होंने अपने हाथ की खुजली मिटाई है। यूपी में गौरक्षकों का डर बरकरार है और इसी के चलते लोग अपनी गाय-भैंसों को आॅनलाइन बेच रहे हैं।