इसी गांव में रहने वाले लक्ष्मण कुशवाहा के घर पर भी सरकार द्वारा एक टॉयलेट बनवाया गया था, जिसे वो आजकल किचन के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। उनका कहना है  सरपंच जी ने टॉयलेट तो बनवा दिए, पर उसका सेप्टिक टैंक बनवाना शायद भूल गये। वहीं रहने वाले लक्ष्मण कुशवाहा का कहना है उनके घर सेप्टिक टैंक भी बनाया गया था, पर वो इतना छोटा हो गया कि उसका इस्तेमाल ही नहीं किया जा सकता। इसलिए वह अपने टॉयलेट का इस्तेमाल एक दुकान के रूप में करने लगे।

1 2
No more articles