वहीं इंटेलिजेंस रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि सर्जिकल स्ट्राइक हमले के बाद पाकिस्तान ने एलओसी के पास अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की है। सेना ने भी नॉर्थ में बॉर्डर अलर्ट जारी कर दिया है और रिजर्व टुकड़ी को एलओसी के पास भेज दिया गया है, ताकि हमले के बाद किसी भी तरह की कार्रवाई को नाकाम किया जा सके। सेना के एक सीनियर अधिकारी ने बताया की, ‘फिलहाल युद्धविराम को लेकर बड़ा उल्लंघन नहीं हुआ है और प्रतिक्रिया के तौर पर पारंपरिक हमले की आशंका नहीं है।
आपको बता दें कि सर्जिकल हमले के बाद भी भारतीय सुरक्षा तंत्र भी हाई अलर्ट पर है। संवेदनशील नॉर्दर्न कमांड में टॉप मिलिटरी कमांडर्स की पोस्टिंग रोक दी गई है। वेस्टर्न कमांड में भी डिफेंसिव सिस्टम तैयार किया जा चुका है। पंजाब की सीमा की जिम्मेदारी वेस्टर्न कमांड के पास ही है।
1 2