नोटबंदी के ऐलान के बाद से देश में जगह अजीबो गरीब चीज़ें देखने को मिल रही है। कहीं बैंको के बाहर लोगों पर लठियाँ बरसाई जा रही हैं तो कहीं एटीएम मशीनों के बाहर लंबी लाइनों में लोग आपस में ही लड़ रहे हैं। ऐसे में एक बहुत ही अजीब चीज़ सामने आई है। कांग्रेस के एक नेता एक एटीएम मशीन की पूजा अर्चना करते नज़र आए। दरअसल पूर्व विधायक सुधीर रेड्डी ने हैदराबाद के कोठापेट में आंध्रा बैंक के एक ठप पड़े एटीएम पर काफी देर तक पूजा-अर्चना कर अनूठी तरह से अपना विरोध दर्ज कराया।
नेता जी ने एटीएम के सामने नारियल फोड़ा, दीप जलाया और मशीन को माला पहनाते हुए प्रार्थना की कि यह चालू हो जाए। एटीएम के सामने ‘आउट ऑफ कैश’ यानी ‘नकद नहीं होने’ का बोर्ड लगा था। सुधीर रेड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जल्दबाजी में 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला किया।
1 2