यह जानकारी दुनिया के सबसे बड़े पॉर्न वेबसाइट पॉर्नहब ने दी है। पॉर्नहब ने अपनी सालाना वैश्विक समीक्षा में पाया कि अमेरिकी जहां औसतन 11 सेकेंड तक पॉर्न देखते हैं, वहीं, भारतीय औसतन साढ़े नौ मिनट तक पॉर्न देखते हैं जोकि पिछले साल के आंकड़ों से एक मिनट ज्यादा है।

 

पॉर्नहब पर 2015 में 21.2 अरब बार विजिट किया गया, यानि हर मिनट 40,000 लोग और हर घंटे 2 करोड़ 10 लाख लोग इस वेबसाइट पर पॉर्न देख रहे थे। इस रिव्यू में कहा गया है कि पॉर्न हब की साइट को स्मार्टफोन पर 53 फीसदी लोगों ने देखा जो कि पिछले साल के आंकड़ों से 45 फीसदी अधिक है।

दुनिया भर में केवल 36 फीसदी लोग ही इस वेबसाइट को अब डेस्कटॉप पर देखते हैं।वहीं, पॉर्नहब पर किए जाने वाले कमेंट्स में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला शब्द ‘लव’ हैं।

1 2 3
No more articles