दो हजार के नोट की तरह गुलाबी रंग की इन साड़ियों की भी देश के कपड़ा बाजारों से खूब डिमांड आ रही है। दो हजार के नोट जैसी साड़ियों की कीमत महज 160 रुपए ही रखी गई है। शकंरभाई की मानें तो देश के जिन राज्यो में विधानसभा चुनाव हैं, खासकर उन राज्यों से दो हजार के नोट प्रिंट वाली साड़ियों की मांग बहुत आ रही है।
साड़ी के कारोबार के लिए देशभर में जानी-पहचानी जाने वाली सूरत की कपड़ा मंडी के कपड़ा व्यापारी साड़ी और ड्रेस के उत्पाद को ग्राहक की नजर में बेहतर बनाने के लिए नित नए प्रयोग करते हैं। सूरत के कपड़ा कारोबारी शंकर भाई ने नोटबंदी के इस दौर में अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए एक नायाब तरीका खोज निकाला है। उनके इस तरीके को देखकर हर कोई हैरान और परेशान हैं।