अमिताभ कांत ने कहा है कि सरकार का डिजिटल पेमेंट को गांवों तक पहुंचाने का लक्ष्य है जिसके तहत सभी तरह के लेनदेन को डिजिटल लेनदेन में बदलने पर जोर दिया जा रहा है। नीति आयोग देश में डिजिटल पेमेंट के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए हर जिले को 5 लाख रुपये तक की मदद करेगा। इसी की वजह से डिजिटल पेमेंट को लेकर देश में कैंपेन चलाए जा रहे हैं। मोबाइल ही आज के समय में बटुआ है। हालांकि फिलहाल देश को डिजिटलाइज करने में कई चुनौतियां हैं, लेकिन लोगों की मानसिक स्थिति बदलनी होगी।
1 2