किसकी गीता? पिछले साल पाकिस्तान से आई गीता को भारत आए हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक यह नही पता चल पाया है कि आखिरकार गिता है किसकी। एक बड़ा सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि गीता पाकिस्तान पहुंची कैसे थी। अब एक सवाल यह भी खड़ा हो गया है कि मूक बाधिर गीता आखिर है किस देश की।
इसे भी पढ़िए- वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला हिटलर का गुप्त अड्डा
आपको बता दें कि गीता के भारत आने के बाद दस से ज्यादा परिवारों ने उसके बेटी होना का दावा किया, लेकिन एक का भी डीएनए उससे मैच नहीं हुआ। उदर पाकिस्तान में मानव अधिकार के लिए काम करने वाले अंसार बरने ट्रस्ट इंटरनेशनल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को चिट्ठी लिखी थी। चिट्ठी के जरिये भारत सरकार से सात सवाल पूछे गए थे। इसमें सबसे अहम बात यह पूछी गई थी कि जब गीता के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी तो उसे पाकिस्तान से क्यों ले जाया गया? अगर हिन्दुस्तान में गीता के परिवार का पता ही नहीं लगा तो सरकार क्या करेगी और कब तक वह शेल्टर होम में जिंदगी काटती रहेगी?